0

Thar That Met With Accident In Gurugram Has Challaned Multiple Times 10 Challans Remaining Unpaid – Amar Ujala Hindi News Live



गुरुग्राम एनएच-48 पर दिल्ली-जयपुर लेन पर शनिवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुई थार गाड़ी (यूपी 81 सीएस 2319) पहले भी कई चालान हो चुके हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि थार गाड़ी के कुल 11 चालान कटे हैं, इनमें 10 चालान को भुगता नहीं गया है। जांच में पता चला है कि इस थार गाड़ी के ज्यादातर चालान ओवर स्पीड के हैं। ऐसे में जब भी इस थार गाड़ी को जिस भी चालक ने चलाया, उसी ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई।

loader




Thar that met with accident in Gurugram has challaned multiple times 10 challans remaining unpaid

गुरुग्राम में थार कार के पलटने से पांच की मौत
– फोटो : अमर उजाला


कब कब हुए चालान

थार गाड़ी के मालिक विष्णु कुमार (तीसरे मालिक) के नाम दर्ज इस गाड़ी पर फरवरी, मार्च, मई, जून, जुलाई व अगस्त माह में तेज रफ्तार के चालान कटे। 16 नवंबर 2024 को नंबर प्लेट संबंधी चालान, 12 मार्च को गलत दिशा में गाड़ी चलाने 300 रुपये का चालान, 13 मार्च को ओवर स्पीड का 2000 रुपये का चालान, 05 मई को गाड़ी के शीशे पर ब्लेक फिल्म लगाने पर 4500 रुपये का चालान, 15 जून को ओवर स्पीड का 2000 रुपये का चालान, 22 जून को हाई बीम का गलत इस्तेमाल का चालान और 19 अगस्त को गलत जगह पार्किंग करने पर 500 रुपये का चालान के अलावा अन्य यातायात नियमा तोड़ने पर चालान हुए हैं। बार-बार चालान कटने के बाद भी मालिक या चालक ने यातायात नियमों पर ध्यान नहीं दिया।


Thar that met with accident in Gurugram has challaned multiple times 10 challans remaining unpaid

रफ्तार इतनी की उड़ गए परखच्चे
– फोटो : अमर उजाला


हादसे में घायल एक युवक अस्पताल में वेंटिलेटर पर, पांचों शव का कराया गया पोस्टमार्टम

हादसे में मौके पर ही दो युवकों व दो युवतियों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवती ने अस्पताल में दम तोड़ा। वहीं, एक युवक मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने पांचों शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया और हादसे की छानबीन शुरू की। मृतकों और घायल के परिजनों को सूचना दी। मृतकों की पहचान आदित्य प्रताप सिंह, गौतम, प्रतिष्ठा मिश्रा, लावण्या और ज्योति सोनी के रूप में की गई। वहीं, कपिल शर्मा अस्पताल में उपचाराधीन है।


Thar that met with accident in Gurugram has challaned multiple times 10 challans remaining unpaid

गुरुग्राम में थार कार के पलटने से पांच की मौत
– फोटो : अमर उजाला


इबोला क्लब से निकले थे सभी

जांच में सामने आया है कि हादसे का शिकार हुए सभी युवक-युवतियां शुक्रवार की रात को नोएडा से काले रंग की थार गाड़ी (यूपी 81 सीएस 2319) में सवार होकर सिग्नेचर चौक के पास इबोला क्लब में आए थे। अब तक पुलिस जांच में सामने आया है कि शनिवार की सुबह 4.12 बजे वे थार गाड़ी में सवार होकर इबोला क्लब से निकले और 4.22 बजे वे दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-48) पर चढ़े थे। इसके बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-48) के एग्जिट पॉइंट-9 पर थार गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। 


Thar that met with accident in Gurugram has challaned multiple times 10 challans remaining unpaid

गुरुग्राम में थार कार के पलटने से पांच की मौत
– फोटो : अमर उजाला


100 से ऊपर थी थार की रफ्तार

पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई तो पता चला कि थार गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी अधिक गति में दौड़ रही थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि थार गाड़ी की तेज रफ्तार होने और अचानक से ब्रेक लगने के कारण अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए डिवाइडर से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर-40 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल थार गाड़ी को हटवाया।