दोस्ती की बात, 100% टैरिफ का प्रस्ताव…भारत पर ट्रंप के दोहरे रुख का क्या मतलब?
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वाशिंगटन और दिल्ली के बीच चल रही व्यापार वार्ता में सफल नतीजे निकलेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं और वे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हालांकि, इसके साथ ही एक और बयान आया है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और चीन पर 100% टैरिफ लगाने की बात कही है.