0

वाराणसी: होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा तो मची भगदड़… 8 पुरुष और 9 युवतियां गिरफ्तार – varanasi sex racket busted 8 man 9 women arrested from hotel lcly


वाराणसी में लगातार सेक्स रैकेट के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शहर के चितईपुर इलाके के हैदराबाद गेट के पास प्रज्ञापुरी कॉलोनी में स्थित एसएस गेस्टहाउस से भी एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया है. यहां जब पुलिस और SOG-2 की टीम ने मिलकर छापा मारा तो युवक और युवतियां आपत्ति जनक हालत में मिले. जिसके बाद पुलिस ने 9 युवतियों और 8 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया.

बताया जाता है कि गिरफ्तार 9 युवतियां देह व्यापार के धंधे में लिप्त मिली. जबकि पकड़े गए 8 पुरुषों में से पांच गेस्ट हाउस के कर्मचारी, दो कस्टमर और एक गेस्ट हाउस का मालिक निकला. जानकारी के अनुसार सभी बुकिंग ऑनलाइन हुआ करती थी और गेस्टहाउस की आड़ में देह व्यापार का धंधा खुलेआम चल रहा था.

यह भी पढ़ें: सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 41 साल की एक्ट्रेस गिरफ्तार… TV और बंगाली एक्ट्रेस को किया गया रेस्क्यू

मौके से कई आपत्ति जनक सामग्री भी बरामद

एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि चितईपुर थाना क्षेत्र के हैदराबाद गेट के पास प्रज्ञापूरी कालोनी में स्थित एक गेस्टहाउस में अनैतिक देह व्यापार हो रहा था. एसओजी-2 टीम के साथ एसएस गेस्टहाउस में छापेमारी के दौरान 9 महिलाएं मिली. इस दौरान 8 पुरुष भी पकड़े गए.

यह भी पढ़ें: मथुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गेस्टहाउस से हो रहा था ऑपरेट, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कई कपल

पकड़े गए 8 पुरुषों में 5 गेस्टहाउस कर्मी, 1 मालिक और 2 अन्य बाहरी थे. फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है. पूछताछ में सेक्स रैकेट से कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

—- समाप्त —-