0

‘टाइगर इज बैक’, आजम खान की रिहाई पर बोलीं सपा नेता सुमैया राणा


‘टाइगर इज बैक’, आजम खान की रिहाई पर बोलीं सपा नेता सुमैया राणा

समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा ने आजम खान के 23 महीने बाद बाहर आने पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘नाउ दी टाइगर इस बेक.’ सुमैया राणा ने बताया कि 23 महीनों की कड़ी मशक्कत और तकलीफदेह दिन गुजारने के बाद नेता बाहर आए हैं, जिससे पूरी समाजवादी पार्टी में खुशी का माहौल है.