राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी अटॉर्नी एरिक सीबर्ट के इस्तीफे की खबरों का खंडन किया है। ट्रंप ने कहा कि सीबर्ट ने वर्जीनिया के पूर्वी जिले में अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया, बल्कि उन्होंने खुद सीबर्ट को बर्खास्त किया है। ट्रंप ने बताया कि सीबर्ट को वर्जीनिया के डेमोक्रेटिक सीनेटर टिम केन और मार्क वार्नर से ‘असाधारण रूप से मजबूत’ समर्थन मिल रहा था, इसलिए उन्होंने सीबर्ट को बर्खास्त कर दिया।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर कहा कि जब उन्हें पता चला की अटॉर्नी को डेमोक्रेट्स से असाधारण रूप से मजबूत समर्थन मिल रहा है, तो उन्होंने एरिक का नामांकन वापस ले लिया। ट्रंप ने कहा, ‘उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया, मैंने उन्हें बर्खास्त कर दिया! अगली बार उन्हें रिपब्लिकन नहीं, बल्कि डेमोक्रेट के रूप में ही चुना जाए।’
ये भी पढ़ें: H-1B Visa: ताजा नियम केवल नए आवेदकों पर लागू, सालाना नहीं, एकमुश्त लिया जाएगा शुल्क; जानें हर सवाल का जबाव
लेटिटिया जेम्स की जांच को लेकर विवाद
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबर्ट न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स की न्याय विभाग द्वारा की जा रही जांच की निगरानी कर रहे थे। यह जांच संपत्ति खरीद में बंधक दस्तावेजों में फर्जीवाड़े के आरोपों से जुड़ी थी। जांच अप्रैल में शुरू हुई थी, जब संघीय आवास वित्त एजेंसी के निदेशक बिल पुल्टे ने मामले को एफबीआई के पास भेजा था। कई महीनों की पूछताछ और गवाहों से बातचीत के बाद भी कोई साफ सबूत नहीं मिला कि जेम्स ने जानबूझकर दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया। सीबर्ट की टीम अगले कदमों पर विचार कर ही रही थी, तभी खबरें आईं कि उन्होंने व्हाइट हाउस के दबाव में इस्तीफा दे दिया।
वह चाहते थे सीबर्ट अपने पद से हट जाएं
सीबर्ट के इस्तीफे के संबंध में ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को पत्रकारों से बात की। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वह चाहते थे कि सीबर्ट अपने पद से हट जाएं। लेकिन जब उन्हें पता चला कि केन और वार्नर ने सीबर्ट का समर्थन किया है, तभी उन्होंने अपना मन बदल लिया।
सहकर्मियों को ईमेल कर इस्तीफे की दी जानकारी
सीबर्ट ने अपने सहकर्मियों को ईमेल में अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘पिछले आठ महीनों में, मुझे न्याय विभाग के उन सर्वश्रेष्ठ और सबसे उत्कृष्ट कर्मचारियों का नेतृत्व करने का सम्मान मिला है, जो वास्तव में हमारे देश और हमारे ईडीवीए समुदाय की परवाह करते हैं।’ सीबर्ट ने स्टाफ का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा जमा कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबर्ट अब भी लाइन अभियोजक के रूप में काम करना चाहते हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें अनुमति मिलेगी या नहीं।
ये भी पढ़ें; Tik Tok Deal: टिकटॉक के एल्गोरिदम पर होगा अमेरिकी नियंत्रण, बोर्ड की सात में छह सीटें अमेरिकियों के पास होंगी
सीबर्ट की बर्खास्तगी कानून के शासन पर हमला
ट्रंप की सबसे बड़ी कानूनी प्रतिद्वंदियों में से एक, लेटिटिया जेम्स ने कहा कि मॉर्टगेज धोखाधड़ी के आरोप गलत हैं। उनकी वकील एब्बे लोवेल ने कहा कि सीबर्ट की बर्खास्तगी कानून के शासन पर हमला है और यह राजनीतिक प्रतिशोध का प्रमाण है। दरअसल, इस साल की शुरुआत में, जेम्स ने ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के खिलाफ एक नागरिक धोखाधड़ी का मामला लड़ा था, जिसके कारण कोर्ट ने ट्रंप के खिलाफ बड़ा फैसला दिया था।