चपरासी की भर्ती में खड़ा बेरोजगार युवा, एक पद के 46 दावेदार, देखें ये रिपोर्ट
देश में पढ़े-लिखे युवाओं में बेरोजगारी की स्थिति गंभीर है. राजस्थान में चपरासी के 53,749 पदों के लिए 24,75,000 से अधिक आवेदन आए हैं. इन आवेदकों में 90% से अधिक स्नातक, परास्नातक और पीएचडी धारक शामिल हैं, जबकि पद के लिए दसवीं पास योग्यता मांगी गई थी. युवाओं का कहना है कि बड़ी नौकरियों की रिक्तियां नहीं आ रही हैं और जो आई थीं, उनमें पेपर लीक के कारण चयन नहीं हो पाया.