दिशा पाटनी के घर फायरिंग के आरोपी ढेर, गाजियाबाद में एनकाउंटर
मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद में एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. आरोपियों की पहचान रोहतक के रविंदर उर्फ कल्लू और सोनीपत के अरुण के रूप में हुई है. उत्तर प्रदेश पुलिस, एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.