0

Trump की डिनर पार्टी में भिड़े टॉप अफसर, जानें…



Washington DC में डोनाल्ड ट्रंप की डिनर पार्टी में बड़ा हंगामा हो गया. अमेरिकी वित्त मंत्री Scott Bessent और Federal Housing Finance Agency डायरेक्टर Bill Pulte आपस में भिड़ गए. बहस इतनी बढ़ गई कि बेसेंट ने पुल्टे को “मुंह तोड़ दूंगा, पिटाई कर दूंगा” तक कह दिया. यह झगड़ा ट्रंप प्रशासन की आर्थिक टीम के भीतर गहरे मतभेद और पावर स्ट्रगल को उजागर करता है. घटना “Executive Branch” क्लब में हुई, जहां कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.