0

चेहरे पर पड़ी बाइक की हेडलाइट की रोशनी तो कर दी पिटाई



उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के थाना मईल क्षेत्र में एक युवक की सिर्फ बाइक की हेडलाइट की रोशनी चेहरे पर पड़ जाने पर बेरहमी से पिटाई कर दी गई. ग्राम मईल निवासी राहुल कुमार अपने रिश्तेदार के साथ बाराडीह से लौट रहा था, तभी माडोपार गांव के पास बाइक की रोशनी मासूम राजा पर पड़ी.