0

नेपाल में हिंसा के बीच जेल ब्रेक कर 576 कैदी फरार, बिहार-UP बॉर्डर पर अलर्ट – nepal jailbreak 576 prisoners escape alert bihar border lclnt


नेपाल के महोतरी जिले में मंगलवार देर शाम बड़ी वारदात हुई. जिले के जलेश्वर स्थित जेल ब्रेक हो गया और मौके का फायदा उठाते हुए बंदियों ने भागने की कोशिश की. इस दौरान जेल में मौजूद कुल 577 कैदियों में से 576 कैदी फरार होने में सफल रहे. इस घटना के बाद बिहार-यूपी बॉर्डर पर अलर्ट है.

सूत्रों के अनुसार, फरार होते समय कैदी अपने निजी सामान के साथ-साथ जेल का सामान भी उठा ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने तुरंत पूरे इलाके को घेर लिया और फरार कैदियों की तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि फरार बंदियों को पकड़ने के लिए जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई है.

—- समाप्त —-