0

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी फौज पर बड़ा हमला, BLA के लड़ाकों के अटैक में 5 की मौत – BLA ambushes Pakistan paramilitary force many soldiers killed ntc


बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने सोमवार (20 अक्टूबर) को दोपहर करीब 1:00 बजे पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया. यह हमला बलूचिस्तान के मंड इलाके में माहिर और रुदिग के बीच हुआ. हमले में पाकिस्तानी बल के पांच जवान मौके पर ही मारे गए. इस हमले में दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

हमले को बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने अंजाम दिया. यह हमला मंड क्षेत्र में माहिर और रुदिग के बीच किया गया. हमला घात लगाकर (Ambushed) किया गया था. इस अचानक हुए हमले में पांच पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों की जान चली गई.

यह घटना 20 अक्टूबर को दोपहर करीब 1:00 बजे हुई. हमला बलूचिस्तान प्रांत के मंड इलाके में हुआ. यह क्षेत्र माहिर और रुदिग नामक दो जगहों के बीच स्थित है.
 

—- समाप्त —-