0

RJD उम्मीदवार सत्येंद्र साह 21 साल पुराने केस में अरेस्ट, क्या JMM ले रहा बदला?


RJD उम्मीदवार सत्येंद्र साह 21 साल पुराने केस में अरेस्ट, क्या JMM ले रहा बदला?

बिहार की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया, जब सासाराम से RJD उम्मीदवार सत्येंद्र साह को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई उनके नामांकन दाखिल करने के ठीक बाद हुई, जो 2004 के एक पुराने डकैती मामले से जुड़ी है. इस घटनाक्रम पर सवाल उठाए जा रहे है क‍ि क्या ये संयोग है, प्रयोग है या साजिश है? इस गिरफ्तारी ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है, क्योंकि यह JMM द्वारा बिहार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा और सीट-बंटवारे को लेकर RJD पर हमला बोलने के तुरंत बाद हुई है.