चूरू जिले के तारानगर में शनिवार को पटाखों का बारूद मिलाते समय जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में दो बालक और एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत स्थानीय राजकीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान अभिषेक सैनी (18), हायाल (10) और आशिफ (6) के रूप में हुई है। तीनों तारानगर के वार्ड संख्या 4 और 5 के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब वे अपने घर पर पटाखों के लिए बारूद तैयार कर रहे थे। इस दौरान अचानक जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे तीनों झुलस गए। परिजनों और स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया।
पढ़ें: दीपावली की खुशियों पर छाया मातम, विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन की हादसे में मौत; इलाके में शोक
डॉ. देवीलाल जोशी ने बताया कि घर में बारूद मिलाते समय विस्फोट हुआ था। धमाका इतना तेज था कि एक युवक के चेहरे के चिथड़े उड़ गए। उसके चेहरे की हड्डी टूटने और आंख को गंभीर नुकसान होने की आशंका है।
गौरतलब है कि दीपावली से पहले क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बारूद और पटाखों की सामग्री की बिक्री हो रही है। प्रशासन की अनदेखी के कारण लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। अब देखना होगा कि हादसे के बाद प्रशासन इस दिशा में क्या कदम उठाता है।