क्रिसमस से सीखो, दियों पर क्यों खर्चा? अयोध्या दीपोत्सव पर बोले अखिलेश यादव
अयोध्या में रिकॉर्ड 26 लाख दीयों के दीपोत्सव के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के एक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘इस समय क्रिसमस का समय पूरी शहर जगमगा जाती है और महीनों जगमगा के रखते हैं वो लोग, उन्हीं से सीख लो, बस क्यों खर्चा करना, बारबार दियों का, मोमबत्ती का’.