0

Telangana Police Shot Dead Man Accused Of Killing Constable Trying To Escape Snatch Pistol – Amar Ujala Hindi News Live


तेलंगाना के निजामाबाद जिले में कांस्टेबल की हत्या के आरोपी शेख रियाज को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। आरोपी पर पुलिसकर्मी प्रमोद की चाकू से हत्या का आरोप था। फरार होने की कोशिश के दौरान रियाज ने पुलिस की पिस्तौल छीन ली थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।

तेलंगाना पुलिस के डीजीपी कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, 24 वर्षीय शेख रियाज को इलाज के लिए निजामाबाद सरकारी अस्पताल लाया गया था। तभी उसने मौके का फायदा उठाकर पुलिस की पिस्तौल छीनी और फायरिंग करने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें रियाज मारा गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि रियाज के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटनास्थल की जांच की जा रही है।

कांस्टेबल प्रमोद की हत्या से गुस्से में पुलिस विभाग

रियाज पर आरोप है कि उसने 17 अक्तूबर की रात कांस्टेबल प्रमोद पर चाकू से हमला किया था। उस वक्त पुलिस उसे वाहन चोरी के मामले में पकड़कर थाने ला रही थी। रास्ते में दोपहिया वाहन पर ले जाते समय रियाज ने अचानक प्रमोद के सीने पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रमोद ने दम तोड़ दिया, जबकि सब-इंस्पेक्टर को भी हाथों में चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया और रविवार को उसे सरंगापुर इलाके से गिरफ्तार किया था।

ये भी पढें- ओला के संस्थापक भावेश अग्रवाल समेत कई अफसरों पर केस दर्ज, इंजीनियर ने सुसाइड नोट में लगाए थे कई आरोप

परिवार को मिलेगी एक करोड़ की सहायता

तेलंगाना पुलिस प्रमुख बी. शिवधर रेड्डी ने मारे गए कांस्टेबल प्रमोद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई करती रहेगी और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी ने प्रमोद के परिवार के लिए कई राहतों की घोषणा की एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 300 वर्गफुट के आवासीय भूखंड का आवंटन किया जाएगा।

ये भी पढें- बारिश को लेकर सीएम स्टालिन ने अधिकारियों को किया सतर्क, तटीय इलाकों से लोगों को हटाने के निर्देश

कई मामलों में आरोपी था रियाज

पुलिस जांच में सामने आया है कि शेख रियाज वाहन चोरी के मामले में पहले से ही आरोपी था। गिरफ्तारी के बाद भी वह बार-बार फरार होने की कोशिश करता था। रविवार को उसने सरंगापुर इलाके में एक अन्य व्यक्ति पर हमला करने की भी कोशिश की थी। निजामाबाद पुलिस आयुक्तालय ने बताया कि रियाज को पकड़ने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां यह मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार, घटना की विस्तृत जांच जारी है।