0

Maharashtra Deputy Cm Eknath Shinde Slams Opposition Over Local Body Election Delay Demanding News And Updates – Amar Ujala Hindi News Live – Maharashtra:विपक्ष पर भड़के डिप्टी Cm शिंदे, बोले


शिंदे ने दावा किया कि सत्तारूढ़ महायुति जिसमें भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की राकांपा शामिल हैं, आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में भी शानदार जीत दर्ज करेगी।  


Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde slams opposition over Local Body Election delay demanding news and updates

एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम, महाराष्
– फोटो : ANI



विस्तार


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को विपक्षी दलों पर स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा। शिंदे ने आरोप लगाया कि विपक्ष के जो दल पहले चुनाव जल्द कराने की मांग कर रहे थे, अब वही कथित गड़बड़ियों का हवाला देकर इन्हें टालने की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने 31 जनवरी 2026 तक चुनाव संपन्न कराने की समयसीमा तय की है।    

Trending Videos

‘विपक्ष को हार का डर’

ठाणे में दिवाली के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा, “विपक्ष पहले चुनाव जल्द कराने पर जोर दे रहा था और अब जब चुनाव होने जा रहे हैं, तो इन्हें स्थगित करने की मांग कर रहा है। यह उनका विरोधाभासी रुख है।” शिंदे ने कहा कि विपक्षी दलों को अपनी संभावित हार का डर सताने लगा है, इसलिए वे बहाने बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ महायुति जिसमें भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की राकांपा शामिल हैं, आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में भी शानदार जीत दर्ज करेगी।