0

Pankaj Tripathi Exclusive Interview Actor Shares His Golden Memories Of Childhood Related To Diwali Festival – Amar Ujala Hindi News Live – ‘गांव की दिवाली और लड्डू..’, पंकज त्रिपाठी को याद आए बचपन के दिन; बोले


Pankaj Tripathi Exclusive: दिवाली के मौके पर अमर उजाला ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी से बात की और उनके बचपन, करियर और जिंदगी में दिवाली के अनुभवों को जाना। अभिनेता के मुताबिक, दिवाली का त्योहार हमेशा से परिवार, अपनेपन और खुशियों से जुड़ा रहा है। 


Pankaj Tripathi Exclusive Interview Actor shares his golden memories of childhood related to Diwali festival

पंकज त्रिपाठी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बचपन की यादें ताउम्र साथ रहती हैं। किसी त्योहार और आयोजन पर मन फिर-फिरकर उन यादों में लौटता है। ऐसा ही कुछ हुआ पंकज त्रिपाठी के साथ, जब हाल ही में उनके सामने जिक्र छिड़ा दिवाली का। इंडस्ट्री में बड़ा ओहदा हासिल कर चुके अभिनेता के दिल में बचपन वाली दिवाली की यादें आज भी धड़कती हैं। अमर उजाला के साथ खास बातचीत में उन्होंने बचपन की उस साधारण, लेकिन यादगार दिवाली और जीवन में रोशनी की अहमियत को साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके लिए यह त्योहार सिर्फ मिठाई और दीयों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह रिश्तों की मजबूती का प्रतीक भी है।

Trending Videos