चीन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हांगकांग एयरपोर्ट पर सोमवार तड़के एक बड़ा हवाई हादसा हो गया। ये हादसा तब हुआ जब एक कार्गो विमान हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में चला गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि विमान में सवार चार क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि यह बोइंग 747 कार्गो विमान तुर्किय की एसीटी एयरलाइंस द्वारा उड़ाया जा रहा था और दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीडब्ल्यूसी) से उड़ान भरकर हांगकांग पहुंचा था। यह विमान एमिरेट्स एयरलाइंस से वेट लीज पर लिया गया था, यानी विमान के साथ पायलट, क्रू, मेंटेनेंस और बीमा भी एसीटी एयरलाइंस ही संभाल रही थी।
ये भी पढ़ें:- ‘भारत ने रूसी खरीदना बंद नहीं किया तो…’: ट्रंप ने फिर दी भारी टैरिफ लगाने की धमकी; दोहराया पीएम मोदी से बात करने का दावा
समुद्र में डूबा विमान का पिछला हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान का पिछला हिस्सा समुद्र में डूब गया, जबकि अगला हिस्सा और कॉकपिट पानी के ऊपर नजर आ रहे हैं। ध्यान रहे कि हादसा सुबह करीब 3:50 बजे हांगकांग एयरपोर्ट के नॉर्थ रनवे पर हुआ, जो अब अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। बाकी दो रनवे चालू हैं।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि हवाई अड्डे की एक ग्राउंड व्हीकल में मौजूद दो लोगों की मौत हुई है। विमान में उस समय कोई माल (कार्गो) नहीं था। हांगकांग के नागरिक उड्डयन विभाग ने कहा है कि वे इस हादसे की जांच में एयरलाइंस और अन्य संबंधित एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Bolivia: बोलिविया में राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा उलटफेर, रोड्रिगो पाज ने दर्ज की जीत; 20 साल बाद बदलेगी सत्ता