0

Pm Modi On Diwali Appeal For Dipawali Shopping Proudly Say Indigenous Share On Social Media Hindi News Details – Amar Ujala Hindi News Live – Pm Modi On Diwali:दीपावली पर खरीदारी को लेकर पीएम की खास अपील, कहा


दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने एक पुरानी तस्वीर को दोबारा पोस्ट करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, ‘आइए इस त्योहारी सीजन में 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाएं।’

‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है!’

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से गर्व का अनुभव करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करने की अपील भी की। उन्होंने लिखा, ‘आइए, भारतीय उत्पाद खरीदें और कहें- गर्व से कहो ये स्वदेशी है! आपने जो खरीदा है उसे सोशल मीडिया पर भी साझा करें। इस तरह आप दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।’

दीपावली से पहले जीएसटी बचत उत्सव की सौगात दे चुकी है सरकार

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गत माह 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती का एलान किया था। नवरात्रि के मौके पर इसे सरकार ने जीएसटी बचत उत्सव का नाम दिया था। सरकार ने कहा था कि त्योहारी सीजन में जनता की मांग और आकांक्षाओं के अनुरूप महंगाई से बड़ी राहत देने के लिए टैक्स की दरों में कटौती का फैसला लिया गया है। दीपावली से दो दिन पहले खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी प्रेस वार्ता कर जीएसटी बचत उत्सव को लेकर अहम बयान दिए थे।