0

‘उन्होंने गोली चलाई, हम दीप जला रहे हैं’, सीएम योगी का विपक्ष पर करारा वार


‘उन्होंने गोली चलाई, हम दीप जला रहे हैं’, सीएम योगी का विपक्ष पर करारा वार

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. सीएम योगी ने कहा, ‘उन्होंने गोली चलाई, हम अयोध्या में दीप जला रहे हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर भगवान राम को काल्पनिक बताया था, जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने अयोध्या में राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं.