Sagittarius Yearly Horoscope: 2026 में आपका सम्मान बढ़ेगा, जानें कैसा रहेगा धनु राशि के लिए अगला एक साल
Sagittarius Yearly Horoscope: इस दिवाली से अगली दिवाली तक धनु राशि वाले जो लोग नौकरी करते हैं, अपने काम में लापरवाही से बचें. आपके मित्र आपको सपोर्ट करेंगे. व्यापार में उधार लेन-देन से बचने की समय है. धन संबंधी फैसले सोच-समझकर करें. किसी भी काम को टालने से बचें. किसी लड़ाई-झगड़े में ना उलझें. संभलकर काम करने का समय होगा. रिश्ते- परिवार को और समय देना होगा. रिश्तेदारों से ज्यादा दूरी ना बढ़ने दें. मेल-मुलाकात समय-समय पर करते रहें. समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. सेहत- सेहत पर ध्यान देने का समय होगा. फैटी चीजें और ज्यादा मीठी चीजें खाने से बचें. सुबह जल्दी उठकर योग करें. आलस्य से बचें. उपाय- प्रतिदिन भगवान विष्णु की आरती करें.