0

ट्रंप के ‘अवैध ड्रग लीडर’ वाले बयान पर कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो का पलटवार, कहा- वह गुमराह व्यक्ति – Colombian President Petro hit back Trump illegal drug leader remark ntc


कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों पर कड़ा पलटवार किया. पेट्रो ने कहा कि ट्रंप गुमराह हैं और मानवता की अवधारणा को नहीं समझते हैं. दरअसल, ट्रंप ने रविवार को पेट्रो को लेकर कहा था कि वह अवैध ड्रग लीडर हैं. इतना ही नहीं, अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका कोलंबिया को बड़े पैमाने पर भुगतान और सब्सिडी देना बंद कर देगा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया कभी अमेरिका की सबसे बड़ी सहायता प्राप्त करने वाली देशों में शामिल था, लेकिन इस वर्ष यूएसएआईडी के बंद होने के कारण यह धन प्रवाह अचानक कम हो गया.

वहीं, ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद से बोगोटा और वाशिंगटन के बीच संबंध खराब हो गए हैं. पिछले महीने, अमेरिका ने पेट्रो का वीज़ा रद्द कर दिया था, क्योंकि वह न्यूयॉर्क में एक फ़िलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शन में शामिल हुए थे और अमेरिकी सैनिकों से ट्रंप के आदेशों का पालन न करने का आग्रह किया था.

पिछले साल पेट्रो ने कोलंबिया में कोका उगाने वाले क्षेत्रों को बड़े पैमाने पर सामाजिक और सैन्य हस्तक्षेप के ज़रिए नियंत्रित करने का संकल्प लिया था, लेकिन इस रणनीति को ज़्यादा सफलता नहीं मिली थी.

—- समाप्त —-