0

छोटी दिवाली पर जलाएं यम का दीपक, जानें लंबी आयु पाने का महाउपाय


छोटी दिवाली पर जलाएं यम का दीपक, जानें लंबी आयु पाने का महाउपाय

आज तक के खास कार्यक्रम ‘भाग्य चक्र’ में पंडित शैलेंद्र पांडेय ने नरक चतुर्दशी यानी छोटी दीपावली का महत्व बताया. इस दिन लंबी आयु के लिए यम देवता, नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए भगवान कृष्ण और संकटों से मुक्ति के लिए हनुमान जी की उपासना की जाती है. शैलेंद्र पांडेय ने 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी बताया.