0

प्रेमी ही निकला महिला यूट्यूबर का कातिल



हरियाणा के सोनीपत में महिला यूट्यूबर पुष्पा की हत्या का मामला सामने आया है. जींद जिले की रहने वाली पुष्पा की हत्या उसके प्रेमी और साथी यूट्यूबर संदीप ने की थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पुष्पा शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर संदीप ने 5 अक्टूबर को उसका गला दबाकर हत्या कर दी.