बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने फैशन स्टाइल से हमेशा लोगों को चौंका देती हैं, चाहे रेड कार्पेट हो, किसी फेस्टिव मौके की पार्टी, या फिल्म प्रीमियर, करिश्मा कपूर हमेशा स्टाइलिश और एलीगेंट दिखाई देती हैं. साड़ी, लहंगा, शरारा और एथनिक कुर्ते सभी में लोलो का अंदाज सबसे अलग और शानदार दिखाई देता है. उनके लुक्स में ट्रेडिशनल और मॉडर्न का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है और आप चाहे तो इस दिवाली उनके देसी लुक्स को कॉपी कर सबसे हटकर लग सकती हैं.
(Photo:Instagram/@therealkarismakapoor)