0

नवाज का ‘खून पीने’ वाला डायलॉग, आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी और ‘मौत को छूकर’ वापसी पर बड़ा खुलासा


‘हम सेना बनाएंगे और खून पिएंगे…’, नवाजुद्दीन ने सुनाया ‘थामा’ का डायलॉग

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अपनी आने वाली हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ के प्रमोशन के लिए एक साथ नजर आए. इस दौरान नवाजुद्दीन ने फिल्म से अपना एक दमदार डायलॉग सुनाते हुए कहा, ‘हम हमारी सेना बनाएंगे और खून पिएंगे’.