0

आत्मनिर्भरता की ओर भारत का बड़ा कदम, नासिक से तेजस Mk1A ने भरी पहली उड़ान


आत्मनिर्भरता की ओर भारत का बड़ा कदम, नासिक से तेजस Mk1A ने भरी पहली उड़ान

भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके-1ए ने नासिक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की यूनिट से अपनी पहली सफल उड़ान भरी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘एक समय था जब देश अपनी रक्षा जरूरतों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था और लगभग 65 से 70% उपकरण आयात किए जाते थे, लेकिन आज स्थिति बदल गई है और भारत 65% उपकरण अपनी ही धरती पर बना रहा है.