भोपाल में हाई-वोल्टेज ड्रामा: कंधे पर अनाज की बोरी उठाए जीतू पटवारी का कूच, पीछे-पीछे दौड़ती रही पुलिस
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज भोपाल में किसानों के मुद्दों को लेकर एक नाटकीय विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया. वे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसानों की पीड़ा बताने के लिए उनके बंगले की ओर बढ़े. इस दौरान पटवारी और उनके समर्थक, जो अपने साथ अनाज की बोरियां लिए हुए थे, और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई.