‘दर्द मत भुनाओ…’, फेतहपुर में राहुल गांधी के दौरे को लेकर लगे पोस्टर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मॉब लिंचिंग का शिकार हुए हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने फतेहपुर पहुंचे, जहां राहुल गांधी के स्वागत के बजाय, उनके रास्ते में ‘दर्द को मत भुनाओ वापस जाओ’ जैसे नारों वाले पोस्टर लगे मिले. पीड़ित हरिओम के भाई शिवम वाल्मीकि ने एक वीडियो जारी कर कहा, कि राहुल गांधी यहां राजनीति करने ना आएं’.