पंचायत आजतक बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में सीट शेयरिंग पर बात की. इस दौरान अमित शाह ने जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को 6-6 सीटों पर मनाने के बारे में बताया.
साथ ही अमित शाह ने आजतक के मंच पर साफ किया कि NDA में सब कुछ ठीक है और हमारे सहयोगी दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. किसी भी प्रकार का कंफ्यूजन NDA में नहीं है. अमित शाह ने कहा कि शपथ तक हम लोग ऐसे ही काम करेंगे.
‘बंद कमरे में शायरियां नहीं पढ़ी जातीं’
अमित शाह ने कहा कि गठबंधन में सभी दल ज्यादा सीटों को पाने की इच्छा रखते हैं. सभी दलों को अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का भी ख्याल रखना होता है. लेकिन साथ ही सभी नेता वास्तिवकता भी समझते हैं. राजनेता वास्तविक जीवन में शायराना अंदाज में बात नहीं करते. जब हम कमरे में बैठकर बात करते हैं तो वास्तविक मुद्दों पर बात होती है, ठोस डेटा पर बात होती है. पिछले रिकॉर्ड्स के आधार पर सीटें बंटती हैं. बंद कमरे में शायरियां नहीं पढ़ी जातीं.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
क्या है 15 ग्राम वाला मामला?
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही NDA के सहयोगी दल जीतनराम मांझी ने X पर पोस्ट लिखकर 15 सीटों की मांग की थी. मांझी ने एक काव्यात्मक ट्वीट के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ‘हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगें, परिजन पे असी ना उठाएंगे.’
लालू राज का आना मतलब जंगलराज का आना- शाह
आजतक के मंच पर अमित शाह ने कहा- मैं मानता हूं कि बिहार ने लालू जी के शासन को बहुत ढंग से देखा है. आज भी लोग समझते हैं कि लालू राज का वापस आना मतलब, जंगलराज में जाना होता है. इसलिए बिहार की जनता किसी भी तरह से दूर-दूर तक उनको कभी मौका नहीं देगी.
छोटे दलों को अपमानित करती है कांग्रेस- अमित शाह
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की हमेशा से आदत रही है- छोटे दलों को अपमानित करना. किसी भी पार्टी को उनकी सीटें बड़ी पार्टी में मर्ज करके गिनाना… मैं मानता हूं कि ये छोटी पार्टियों का अपमान है. और कांग्रेस ने शुरुआत से ही यही किया है, इसलिए कई सारे राज्यों में कांग्रेस दिखाई ही नहीं पड़ती है. बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बंगाल कांग्रेस कहीं नहीं है. इस तरह से बड़े बड़े राज्य, जो देश की लोकसभा का, देश की सबसे बड़ी पंचायत का 50 प्रतिशत हिस्सा तय करते हैं, वहां कांग्रेस पार्टी समाप्त हो गई है.’
नीतीश ही कर रहे NDA का नेतृत्व
बिहार में NDA के चेहरे के सवाल पर अमित शाह ने स्पष्ट कहा, ‘हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं और हमारे चुनाव का नेतृत्व नीतीश कुमार ही कर रहे हैं.’ अमित शाह ने कहा- नीतीश कुमार भारतीय राजनीति के बहुत प्रमुख नेता हैं. नातीश कुमार ठेठ समाजवादी नेता हैं.
—- समाप्त —-