0

दारोगा पर FIR, गांव में मना अनोखा जश्न



यूपी के बागपत में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज होने पर ग्रामीणों ने अनोखा जश्न मनाया. यह जश्न किसी त्योहार या शादी की दावत नहीं बल्कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की दावत थी मामला निरपुड़ा गांव का है.