कैराना सांसद इकरा हसन ने कहा कि उन्हें ‘मुल्ली और आतंकवादी’ कहा गया. भरी सभा में वो भावुक हो गईं. आरोप पूर्व बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी पर लगा, जिसपर चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने इकरा को पहले खुद के बर्ताव पर नजर डालने और हवा-हवाई आरोप न लगाने को कहा.
0