केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम को आजतक के कार्यक्रम ‘पंचायत आजतक बिहार’ में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बिहार चुनाव से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए. उनसे सवाल पूछा गया कि हिंदी पट्टी में बिहार ही एकमात्र राज्य है जहां कभी भाजपा का मुख्यमंत्री नहीं रहा, क्या गृह मंत्री अमित शाह का यह सपना है कि बिहार में भी भाजपा का अपना मुख्यमंत्री हो?
इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, ‘पहली बात तो मैंने आज तक जीवन में कोई स्वप्न ही नहीं देखा है. मैं बहुत चैन की नींद सोनेवाला आदमी हूं. तो मेरा स्वप्न आपको किसने कह दिया ये मेरे लिए सस्पेंस है. खैर… भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में भरोसा करती है. जैसा मैंने कहा, गत चुनाव में हमारी सीटें ज्यादा थीं फिर भी हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. हालांकि, नीतीश कुमार ने स्वयं प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया था कि आपकी सीटें ज्यादा आई हैं. गठबंधन धर्म तो यही कहता है कि मुख्यमंत्री आपकी पार्टी का हो. आप बनाइए हम समर्थन करेंगे.’
यह भी पढ़ें: यमुना के किनारे बीजेपी का ही राज, 2029 तक साफ हो जाएगी नदी… अमित शाह ने किया दावा
उन्होंने आगे कहा, ‘परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार की वरिष्ठता को ध्यान में रखकर हमारी पार्टी की ओर से कहा कि नहीं आप नेतृत्व कीजिए हमें कोई आपत्ति नहीं है. हमने केंद्र में तब पूर्व बहुमत की सरकार प्राप्त की थी, तब भी एनडीए की सरकार बनाई. राज्यों में भी- उत्तर प्रदेश हो, महाराष्ट्र हो, जहां-जहां हमें पूर्ण बहुमत मिला या साथियों के साथ बहुमत मिला, हमने एनडीए की ही सरकार चलाई है. हमने गठबंधन का हमेशा सम्मान किया है और इस बार भी करेंगे.’
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में किसी भी दरार को खारिज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में अमित शाह ने कहा, ‘नीतीश कुमार सीएम होंगे या नहीं, यह तय करने वाला मैं नहीं हूं. फिलहाल हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के बाद सभी सहयोगी दल एक साथ बैठकर मुख्यमंत्री पर फैसला करेंगे.’
—- समाप्त —-