0

ChatGPT में आ रहा ‘एडल्ट मोड’, OpenAI की नई पॉलिसी में सबसे बड़ा बदलाव – openai chatgpt adult mode erotica feature update 2025


ChatGPT मेकर OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने अपने प्लेटफॉर्म पर पॉलिसी को लेकर एक बड़ा बदलाव का ऐलान कर दिया है. अब कुछ यूजर्स को एडल्ट कंटेंट तक का एक्सेस मिलेगा. हालांकि इसे कम उम्र के यूजर्स एक्सेस नहीं कर सकेंगे. 

सैम ऑल्टमैन ने मंगलवार को पोस्ट करके कहा, जब हम दिसंबर से “दिसंबर में जब हम पूरी तरह से उम्र को लेकर नियम लागू करेंगे और एडल्ट यूजर्स को एडल्ट की तरह ट्रीट करेंगे. इसके बाद वेरिफाइड एडल्ट्स को एडल्ट जैसे कंटेंट तक पहुंच दी जाएगी.

हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से ये क्लियर नहीं किया गया है कि एडल्ट कंटेंट के एक्सेस के रूप में कौन-कौन सी परमिशन दी जाएंगी. बताते चलें कि यह बदलाव OpenAI के सबसे बड़े बदलावों में से एक है. 
 

—- समाप्त —-