ट्रंप ने इटली PM मेलोनी की तारीफ में क्यों पढ़े कसीदे? देखें US टॉप 10
मिस्र में गाजा पीस प्लान पर हस्ताक्षर के समय इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी आकर्षण का केंद्र रहीं. भरे मंच से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी तारीफ की. इसके अलावा, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने भी मेलोनी से मुलाकात के वक्त उन्हें स्मोकिंग छोड़ने की सलाह दी. देखें US टॉप 10.