0

हमास ने मृत बंधकों के शव लौटाने में धोखा दिया, इजरायली बंधक का शव नहीं था – hamas deception in returning bodies not israeli hostages gaza peace plan ntcprk


इजरायली मीडिया का कहना है कि हमास ने मृत बंधकों के जो शव लौटाए हैं, उनमें से एक शव किसी इजरायली बंधक का नहीं है. बताया जा रहा है कि इजरायली बंधक बताकर जो शव भेजा गया है, वो गाजा पट्टी के एक व्यक्ति का है.

इजरायल के चैनल 12 ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है. इससे पहले चैनल 11 बताया था कि इजरायली अधिकारी एक शव को लेकर शंकित हैं और वो जांच कर रहे हैं कि लौटाए गए अज्ञात शवों में से एक शव किसी इजरायली नागरिक का नहीं है.

पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जब हमास ने बंधकों के शवों की अदला-बदली के दौरान अन्य व्यक्तियों के अवशेष इजरायली नागरिकों के रूप में सौंप दिए थे.

इजरायली अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि हमास युद्धविराम समझौते के तहत किए गए अपने वादों का उल्लंघन कर रहा है और उसे मृत बंधकों के शव तुरंत लौटाने होंगे.

—- समाप्त —-