0

इजरायल से जंग रुकने के बाद भी क्यों परेशान हैं गाजा के लोग? देखें दुनिया आजतक


इजरायल से जंग रुकने के बाद भी क्यों परेशान हैं गाजा के लोग? देखें दुनिया आजतक

गाजा और इजरायल के बीच जंग तो रुक गई है लेकिन फिलिस्तीनी लोगों की जिंदगी अभी भी आसान नहीं हो पाई है. 2 साल की जंग में गाजा की तमाम इमारतें ध्वस्त हो गईं. लोगों के पास रहने को घर नहीं है. खाने-पीने की चीजें जो मदद के तौर पर आ रही हैं वो पर्याप्त नहीं हैं. देखें दुनिया आजतक.