हमास ने किया 20 बंधकों को रिहा, US में तूफान के बाद बाढ़; देखें दुनिया आजतक
हमास और इजरायल के साजफायर के बाद हमास ने जीवित बचें सभी 20 बंधकों को रिहा कर दिया. जिसका इजरायल के लोगों ने शानदार स्वागत किया. साथ ही हमास ने मृत बंधकों के भी शवों को जल्द सौंपमने की बात कहीं. वहीं दूसरीं ओर अमेरिका के कई शहरों में तूफान के बाद भीषण बाढ़ का कहर है.