0

उजड़े घर, उलटी गाड़ियां और कीचड़… दो तूफानों ने मेक्सिको में मचाई भयानक तबाही


जलवायु परिवर्तन से तूफान और तेज हो रहे हैं, जिससे ऐसी आपदाएं बढ़ रही हैं. तबाही 5 राज्यों में फैली- वेराक्रूज, हिदाल्गो, पुएब्ला, क्वेरेतारो और सैन लुइस पोटोसी. ये मध्य और दक्षिण-पूर्वी मेक्सिको के हिस्से हैं. वेराक्रूज सबसे ज्यादा प्रभावित.18 लोगों की मौत हुई. घरों में कीचड़ भर गया. पोजा रिका शहर में सड़कें डूब गईं. Photo: AP