0

‘मन में दुख तो है, पर NDA के निर्णय के खिलाफ नही’, बोले जीतन राम मांझी


‘मन में दुख तो है, पर NDA के निर्णय के खिलाफ नही’, बोले जीतन राम मांझी

बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. जहाँ बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर मान गई हैं, वहीं जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को सिर्फ 6-6 सीटें मिलने से वे नाखुश दिख रहे हैं. इस पर जीतन राम मांझी ने कहा, ‘मन में दुख तो जरूर है लेकिन हम एनडीए के जो निर्णय हुआ है उसके खिलाफत नहीं है.