0

NDA के सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर RJD का हमला



आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि बीजेपी ने चारों दौरों में बातचीत की और जदयू को मिले 101 की संख्या को सही ढंग से कैसे समझना चाहिए. वीडियो में दो संख्याओं एक सौ बयालीस और एक सौ एक पर फोकस किया गया है, जिनका सही मतलब स्पष्ट किया गया है. यह जानकारी राजनीतिक समझ को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है.