0

मौलाना तौकीर रजा के 5 करीबियों को 1.25 करोड़ का नोटिस, बिजली चोरी कर ई-चार्जिंग स्टेशन चलाने का आरोप – Tauqeer Raza Electricity Theft E Charging Station Bareilly Violence NTC


बरेली में विवादित मौलाना तौकीर रजा के पांच सहयोगियों के खिलाफ ई-चार्जिंग स्टेशनों पर बिजली चोरी के आरोप में 1.25 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली नोटिस जारी की गई है. अधिकारियों ने बताया कि बीते सप्ताह एक संयुक्त टीम ने बान खाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच ई-चार्जिंग सेंटरों को चोरी की बिजली पर संचालित होते हुए पकड़ा.

इस मामले में FIR दर्ज कर पांचों आरोपियों के खिलाफ 1.25 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली नोटिस जारी की गई है. अधिकारियों के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब यह लोग इस तरह के मामले में पकड़े गए हैं. लगभग एक साल पहले भी इसी समूह के चार अवैध चार्जिंग यूनिटों को उजागर किया गया था.

यह भी पढ़ें: बरेली हिंसा मामले में एक्शन, मौलाना तौकीर रजा के करीबी के मैरिज हॉल पर चला बुलडोजर

हाल की जांच के बाद इन पांच आरोपियों के खिलाफ वसूली प्रमाणपत्र (RC) जारी किए गए हैं. मुख्य अभियंता (जोन-I) ज्ञान प्रकाश ने बताया कि “पहले चरण में उन आरोपियों के खिलाफ RC जारी किए गए हैं, जिन पर 10 लाख रुपये से अधिक जुर्माना बकाया है. सूची में बान खाना के पांच लोग शामिल हैं.”

तौकीर रजा के करीबियों को भेजा गया नोटिस

वसूली नोटिस के अनुसार, वसीम खान 15.39 लाख रुपये, मोनीश खान 22.29 लाख रुपये, बरकान रजा खान 37.32 लाख रुपये, अमान रजा खान 26.92 लाख रुपये और गुलाम नवि 26.57 लाख रुपये बकाया हैं. सभी आरोपियों का मौलाना तौकीर रजा खान के इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) से करीबी संबंध बताया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘…चाहे पुलिस वालों की हत्या ही करनी पड़े’, बरेली कांड में तौकीर रजा के खौफनाक प्लान का खुलासा

ई-चार्जिंग सेंटर को सील किया गया

अधिकारियों ने बताया कि जनवरी 2024 में भी बान खाना में छापेमारी के दौरान इसी समूह के अवैध ई-चार्जिंग सेंटरों को जब्त किया गया था. मुख्य अभियंता ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि संभावित रूप से बिजली विभाग के कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है.

बरेली अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह ने कहा, “RC की कॉपियों के मिलने के बाद सख्त वसूली सुनिश्चित की जाएगी.”

—- समाप्त —-