0

'कोर्ट प्रक्रिया और केस की अगली लड़ाई', बोले तेजस्वी



तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी को पता है कि कोर्ट में हर काम एक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार होता है. इस बार कोर्ट ने हमें बुलाया था जहां हम पहुंचे और आगे के केस की सुनवाई होगी. हम इस केस को पूरी मेहनत से लड़ेंगे और अपनी बहस को आगे बढ़ाएंगे.