0

क्लब पार्टी में फ्लेम शो के दौरान झुलसे दो बार टेंडर्स



उत्तराखंड में देहरादून से एक डरा देने वाली तस्वीर सामने आई है.यहां शनिवार रात एक क्लब में मस्ती का माहौल अचानक अफरा-तफरी में बदल गया.जानकारी के अनुसार दो बार टेंडरों को आग उगलने वाला करतब करना इस कदर भारी पड़ा कि दोनों के चेहरे झुलस गए. वहीं क्लब में मौजूद सैकड़ों लोग बाल-बाल बचे.