0

विधानसभा चुनाव से पहले RJD को लगा बड़ा झटका, नवादा के दो विधायकों का विधानसभा से इस्तीफा – RJD two Nawada MLAs Vibha devi and praksh vir resign from Assembly lcly


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. नवादा जिले की दो विधानसभा सीटों नवादा और रजौली से मौजूदा विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. दोनों ने अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को सौंप दिया है.

दोनों के इस्तीफे से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. दावा किया जा रहा है कि JDU के टिकट पर ये दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. स्तीफा देने वाले दोनों नेता गया में पीएम की सभा में मंच पर भी मौजूद थे.

(इनपुट- सुमित भगत)
 

—- समाप्त —-