0

नोबेल ना मिलने से मायूस ट्रंप की पुतिन ने की तारीफ, देखें US टॉप 10


नोबेल ना मिलने से मायूस ट्रंप की पुतिन ने की तारीफ, देखें US टॉप 10

नोबेल प्राइज नहीं मिलने से मायूस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्लादिमीर पुतिन ने तारीफ की है. पुतिन ने कहा कि ट्रंप ने शांति के लिए काम किया है. हालांकि, ये कहना मुश्किल है कि वह नोबेल प्राइज के हकदार हैं या नहीं. लेकिन वह गाजा में शांति स्थापित कर देते हैं तो यह ऐतिहासिक होगा. देखें US टॉप 10.