0

70th Filmfare Awards 2025 Live: Kareena Kapoor Kriti Sanon Shah Rukh Khan And Other Celebs At Red Carpet Event – Amar Ujala Hindi News Live


12:32 AM, 12-Oct-2025

‘शोले’ का सिने आइकन अवॉर्ड रमेश सिप्पी ने मंच पर आकर लिया।

12:25 AM, 12-Oct-2025

अभिषेक बच्चन ने बिग बी को दिया ट्रिब्यूट

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन जिस दिन हुआ, उसी दिन बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का जन्मदिन भी मनाया गया। बिग बी के जन्मदिन वाले दिन 11 अक्तूबर को इस खास अवॉर्ड फंक्शन में अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन के गानों पर परफॉर्म करके उनको ट्रिब्यूट दिया है।

 

 

11:59 PM, 11-Oct-2025


रवि किशन अपनी पत्नी के साथ
– फोटो : अमर उजाला

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर बने रवि किशन

फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए रवि किशन को बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हैं।

11:56 PM, 11-Oct-2025

रितेश शाह और तुषार शीतल जैन ने ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।

 

11:53 PM, 11-Oct-2025

छाया कदम को बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए अवॉर्ड

बेस्ट सपोर्टिंग रोल श्रेणी में छाया कदम को फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड लेते हुए छाया स्टेज पर भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, ‘कई साल इंतजार किया पर अवॉर्ड नहीं मिला। सोचा था अवॉर्ड मिले न मिले सज धज के जाते हैं। मेरे ऊपर इतना विश्वास रखने के लिए शुक्रिया किरण राव। ज्यादा बोलूंगी नहीं, पता है एडिट में काट देते हैं। मेरा अवॉर्ड उनके लिए जो वर्षों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं’। इस दौरान शाहरुख खान ने छाया को गले लगाया। इस पर एक्ट्रेस बोलीं, ‘शाहरुख ने गले लगाया मुझे एक साथ दो अवॉर्ड मिल गए’।

 

11:51 PM, 11-Oct-2025

‘शेकी’ सॉन्ग पर हुमा कुरैशी , अनन्या पांडे और मनीष पॉल ने की मस्ती

 

11:49 PM, 11-Oct-2025

स्नेहा देसाई ने लापता लेडीज के लिए बेस्ट डायलॉग श्रेणी में फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है।

 

11:47 PM, 11-Oct-2025

आदित्य धर और मोनल ठाकर ने ‘आर्टिकल 370’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता है।

 

11:43 PM, 11-Oct-2025

‘आज की रात’ के लिए मधुबंती बागची को बेस्ट प्लेबैक सिंगर

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का फिल्मफेयर पुरस्कार मधुबंती बागची को ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आज की रात’ के लिए दिया गया।

 

11:38 PM, 11-Oct-2025

ऑफ शोल्डर ड्रेस में अनन्या पांडे का अंदाज सबसे जुदा लगा।