0

Flipkart पर लगा आरोप, प्री रिजर्व के नाम पर लिए 5,000 रुपये, ना फोन मिला ना रिफंड 


Flipkart पर लगा आरोप, प्री रिजर्व के नाम पर लिए 5,000 रुपये, ना फोन मिला ना रिफंड 

Big Billion Days Sale के दौरान Flipkart ने 5000 रुपये में प्री रिजर्व ऑफर निकाला था. कंपनी का दावा था कि iPhone 16 Pro का 128GB वेरिएंट सस्ते में मिल जाएगा. कई यूजर्स ने इस ऑफर का फायदा उठाया, लेकिन जिन्हें फोन नहीं मिला उन्हें 5000 रुपये रिफंड नहीं मिले. हालांकि कंपनी ने ये साफ कर दिया था कि अगर कस्टमर iPhone 16 Pro 128GB किसी भी वजह से नहीं खरदीता है उनके पैसे वापस नहीं होंगे. कई यूजर्स ने ये भी शिकायत की है कि उनका ऑर्डर खुद Flipkart ने ही कैंसिल कर दिया.