0

सीमा पर घुसपैठ रोकने BSF इस रणनीति पर कर रही काम



सीमा पर आतंकवादियों की संख्या लगातार बदलती रहती है. यह जानकारी डायनामिक है. BSF को अपनी सिस्टर एजेंसियों के साथ समन्वय से पता चलता रहता है कि दुश्मन की घुसपैठ की कोशिशें कहां से हो सकती हैं. रणनीति मजबूत और प्रभावी है, जिसके कारण किसी भी प्रकार की घुसपैठ को रोकने में सक्षम हैं.