0

Diwali Cleaning Tips: किचन के जिद्दी दाग अब होंगे छूमंतर! बस अपना लें ये 7 घरेलू नुस्खे


बेकिंग सोडा

किचन से दाग-धब्बों को दूर करने का सबसे आसान घरेलू नुस्खा है बेकिंग सोडा. आप इससे किचन के सिंक, नालियों, ओवन, माइक्रोवेव और स्टोव तक को आसानी से साफ कर सकते हैं. बस ध्यान रहें, सफाई करते समय हाथों में दस्ताने जरूर पहनें ताकि आपके हाथों की स्किन को कोई नुकसान न पहुंचे.

(Photo- AI generated)